डीएम-एसपी ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने की दिलाई शपथ

डीएम-एसपी ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने की दिलाई शपथ
 
रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने आज पुलिस लाइन में यातायात माह समापन दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक नेे आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं व उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा से संबधित यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सड़क पर वाहन चलाने से पहले सुरक्षा संबंधी बातो का ध्यान रखना चाहिए। यातायात नियमो का स्वंय व अपने परिजनो से  पालन कराने, दो पहिया चार पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट सीटबेल्ट का प्रयोग करने, वाहन चलाते समय फोन पर बात न करने, सड़क दुर्घटना मे पीड़ित की मदद करने, वाहन चलाते समय एम्बुलेंस व फायर ब्रिगेड की गाड़ियो को रास्ता देने सहित अन्य यातायात नियमों का पालन करने के संबंध मे छात्र-छात्राओं व मौजूद लोगों को शपथ दिलाई गयी।