जनपद में आदि कवि महर्षि वाल्मीकि की जयंती भव्यता और दिव्यता के साथ मनायी गयी
सहारनपुर,
शासन के निर्देशों के क्रम मंे जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के आदेशानुसार नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार के नेतृत्व में महर्षि वाल्मीकि जयन्ती के अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जनपद में भव्य रूप से महर्षि वाल्मीकि जयन्ती मनायी गयी। जयन्ती मनाने का मूल उद्देश्य वाल्मीकि रामायण में निहित मानव मूल्यांे, सामाजिक मूल्यों व राष्ट्रीय मूल्यों के व्यापक प्रचार-प्रसार व जन सामान्य को इससे जोडना है।
इस अवसर पर आदि कवि महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण और उनके द्वारा स्थापित मापदण्डों के आधार पर बतलाये गये आदर्श सिद्धांतों जो कि भारतीय संस्कृति का आज भी मूल तत्व है तथा इसके मंचन के द्वारा पूरे जनपद के तहसील एवं विकासखण्डों में स्थापित महत्वपूर्ण स्थलों एवं मंदिरों में रामायण पाठ और भजन के कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस आयोजन के साथ ही आदि कवि की जयन्ती को भव्यता के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में महर्षि वाल्मीकि जयंती धूम धाम से मनायी गयी। ग्राम पंचायत प्रधानों द्वारा मंदिर परिसर की विशेष सफाई अभियान कराते हुए प्रातः कालीन सत्र में पूजा अर्चना से कार्य प्रारम्भ करके रामायण का पाठ किया गया। साथ ही साथ भजन सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी कराया गया।
वाल्मीकि जयंती के अवसर पर समस्त तहसीलों, विकासखण्डों, ग्राम पंचायतों एवं नगरीय क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों में भव्यता एंव दिव्यता के साथ आदि कवि की जयंती मनायी गयी। तहसील सदर के विकासखण्ड पुंवारका की ग्राम पचंायत तेलीपुरा एवं सलेमपुर भूखडी में, तहसील एवं विकासखण्ड नकुड की ग्राम पंचायत लुण्ढी, तहसील रामपुर मनिहारान के विकासखण्ड नानौता की ग्राम पंचायत जडौदा पाण्डा, बडगांव में, विकासखण्ड सरसावा की ग्राम पंचायत पटनी, विकासखण्ड नागल की ग्राम पंचायत खेडा मुगल, चंदेना कोली, गांगनौली, तहसील देवबन्द के विकासखण्ड देवबन्द की ग्राम पंचायत रणखण्डी में, तहसील बेहट के विकासखण्ड साढौली कदीम की ग्राम पंचायत टोडरपुर आदि में भजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
--------------------------------------