दो शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार
थाना सतरिख पुलिस द्वारा दो शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे/निशांदेही पर चोरी के चार अदद वाहन व एक तमंचा मय एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद-
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सतरिख पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1. दिनेश कुमार रावत उर्फ बबऊ पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी बहापुर मजरे भवानीपुर थाना मवई जनपद अयोध्या 2. मोनू उर्फ मो0 गुफरान पुत्र इबलाक उर्फ अभिलाख उर्फ बिल्ला फकीर निवासी भेलसर थाना रुदौली जनपद अयोध्या को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे/निशांदेही पर चोरी के चार अदद मोटर साइकिलें व एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना सतरिख पर मु0अ0सं0-489/2022 धारा 41/411 भादवि व मु0अ0सं0 490/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।
पूछताछ से प्रकाश में आया कि अभियुक्तगण का एक सक्रिय वाहन चोरी का गैंग है जो मौका पाकर लोगों के वाहन चोरी कर आस-पास के जनपदों में बेचने का काम करते है। अभियुक्तगण ने दिनांक 26.11.2022 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत न्यायालय परिसर से अपाचे को, सुपर स्प्लेण्डर मोटर साइकिल को नवम्बर के अन्तिम सप्ताह में गोमतीनगर लखनऊ क्षेत्र के लोहिया अस्पताल के पास से, दूसरी सुपर स्प्लेण्डर मोटर साइकिल को दिनांक 01.12.2022 को चिनहट लखनऊ क्षेत्र के साई मार्केट से व स्प्लेण्डर प्लस मोटर साइकिल को दिनांक 05.12.2022 को कोतवाली नगर बाराबंकी के इंडियन बैंक बाराबंकी क्षेत्र से चुराया था जिसके सम्बन्ध में क्रमशः थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 1264/2022 धारा 379 भादवि, थाना विभूतिखण्ड गोमतीनगर में मु0अ0सं0 727/2022 धारा 379 भादवि, थाना चिनहट में मु0अ0सं0 851/2022 धारा 379 भादवि व थाना कोतवाली नगर बाराबंकी में मु0अ0सं0 1302/2022 धारा 379 भादवि पंजीकृत है।