शिक्षा अभियान ( समेकित शिक्षा) निपुण भारत मिशन के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों की समावेशी शिक्षा के क्रियान्वयन हेतु

शिक्षा अभियान ( समेकित शिक्षा) निपुण भारत मिशन के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों की समावेशी शिक्षा के क्रियान्वयन हेतु

बाराबंकी
जनपद स्तरीय कार्यशाला जिला बेसिक शिक्षा अथिकारी संतोष कुमार देव पांडेय के निर्देशानुसार आयोजित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता एकता सिंह मुख्य विकास अथिकारी बाराबंकी द्वारा की गई ।इस अवसर पर जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुधा जायसवाल ने समर्थ ऐप एवं समेकित शिक्षा के अन्तर्गत समस्त गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी । विशिष्ट अथिति के रूप में उपस्थित हिफजुर्रहमान प्राचार्य जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान बाराबंकी द्वारा ने उपस्थित सभी लोगों को समर्थ ऐप पर दिव्यांग बच्चों के लिए समस्त कार्य पूर्ण करने पर जोर दिया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिव्यांग बच्चों के प्रमाण पत्र बनवाने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर जिला दिव्यांग जन अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी,जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारी,समस्त ए.आर.पी.,समस्त स्पेशल एजूकेटर, प्रत्येक विकास खंड से एक-एक नोडल टीचर समर्थ ऐप, एवं दिव्यांग बच्चे एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।