आवारा कुत्तों का आतंक कई बच्चों को कर चुके घायल वार्ड वासियों ने पालिका से की शिकायत।
इसरार अंसारी
मवाना। नगर के एक मोहल्ले के निवासियों ने क्षेत्र में आवारा कुत्तों द्वारा बच्चों पर हो रहे हमले के चलते आवारा कुत्तों से निजात दिलाए जाने को नगर पालिका परिषद पहुंचकर प्रार्थना पत्र सौंपा और आवारा कुत्तों को पकड़वाय जाने की मांग उठाई है। बता दें कि शुक्रवार को नगर के मोहल्ला कल्याण सिंह आजम कोल डिपो के सामने स्थित गली के नागरिक वसीम मोहसिन जाहिद अनस इकबाल आरिफ आदि मोहल्ले वासि नगर पालिका पहुंचे और मोहल्ले एवं क्षेत्र में आसपास आवारा कुत्तों के द्वारा बच्चों एवं परिजनों पर हो रहे घातक हमलों निजात दिलाने की मांग करते हुए बालिका को प्रार्थना पत्र देकर समस्या का निस्तारण कराने के लिए आवारा कुत्तों को पकड़ हवाई जाने की मांग उठाई है। प्रार्थना पत्र में मोहल्ले वासियों ने बताया कि मोहल्ला कल्याण सिंह वार्ड 16 में आजम कोल डिपो के सामने वाली गली में आवारा कुत्तों का आतंक पनप रहा है जिसके चलते बच्चों एवं बड़ों का घर से निकलना दूभर हो गया है आए दिन आवारा कुत्ते बच्चों पर हमला कर चुके हैं तथा गली के कई बच्चे आवारा कुत्तों के हमले से घायल हो चुके हैं और बड़ों को भी गली में आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चे ही नहीं आवारा कुत्ते इतने खूंखार हो रहे हैं कि बड़ों का भी सामना कर हमला कर देते हैं मोहल्ले वासियों ने मांग उठाई है कि आवारा कुत्तों को पकड़वा कर समस्या का शीघ्र निस्तारण कराए जाने की मांग की है।