हाईटेंशन लाइन का खंबा जड़ से हुआ अलग आरो पर लटका शिकायत करने के बावजूद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही।

हाईटेंशन लाइन का खंबा जड़ से हुआ अलग आरो पर लटका शिकायत करने के बावजूद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही।

इसरार अंसारी

मवाना । थाना क्षेत्र के लिक गांव हाईटेंशन विद्युत का खंबा तारों के सहारे खड़ा हुआ है खंबे की जड़ गर्ल कर बिल्कुल जर्जर हो चुकी है संबंधित अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई ग्रामीणों ने कभी भी अप्रिय घटना का अंदेशा जताया है। बता दें कि शनिवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम सान्धन निवासी किसान सभा से जुड़े कुलदीप देशवाल ने बताया कि गांव में गांव में स्थित 33000 हाईटेंशन विद्युत लाइन का पोल काफी समय से गर्ल कर जर्जर हो चुका है और खंबे से जुड़े तारों के बल पर खड़ा हुआ है जिससे किसी भी समय खंबा हादसे का सबब बन सकता है। इसी के चलते ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारी एक्शन आदि को पूरे मामले से अवगत करा दिया है लेकिन शिकायत के बावजूद भी अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है और ना ही किसी अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। जिसको लेकर ग्रामीणों में खंभे की जर्जर हालत देखते हुए खंबे के आसपास जाने से किसान डर रहे हैं कि कहीं खम्मा टूट कर कोई अप्रिय घटना घटित ना हो जाए ग्रामीणों ने बताया कि समस्या का शीघ्र समाधान ना हो तो किसान सभा से जुड़े किसान एवं ग्रामीण विद्युत कार्यालय का घेराव करेंगे।