बहसूमा निवासी अरशद अल्वी साइकिल छोड़ हाथी पर हुए सवार बसपाइयों ने दिलाई शपथ।

बहसूमा निवासी अरशद अल्वी साइकिल छोड़ हाथी पर हुए सवार बसपाइयों ने दिलाई शपथ।

बहसूमा निवासी अरशद अल्वी ने मेरठ काशीराम पार्क शेरगढ़ी में बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन की पूर्व संध्या कार्यक्रम में पहुंचकर बसपा कार्यकर्ताओं ने बसपा सुप्रीमो का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया। जिसमें बहसूमा निवासी अरशद अल्वी सपा छोड़कर बसपा नेता प्रशांत गौतम के नेतृत्व में शमशुद्दीन राईन के समक्ष पार्टी जॉइन करायी गई। इस अवसर पर अरशद अल्वी ने कहा कि सपा में मुस्लिमो की अनदेखी की जा रही है। सपा सिर्फ ओर सिर्फ मुस्लिमो की वोट लेकर राजनीतिक लाभ प्राप्त कर रही है। सपा से मुस्लिमो का मोहभंग हो रहा है। मुसलमान बसपा की ओर रुख कर रहे है। आने वाला समय दबे कुचले पिछड़े व दलितो की हितैषी बसपा सुप्रीमो बहन मायावती का होगा। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के कार्यकाल में मुसलमानों को बढ़ावा मिला है वह ऊंचाइयों पर पहुंचे हैं। लेकिन सपा सरकार में मुसलमानों का हित नहीं है। मुसलमान सपा सरकार में मात्र उनकी वोटों को लेने का काम करती है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मायावती अकेले चुनाव लड़कर उत्तर प्रदेश में अपना परचम लहराएगी और मुसलमानों को उनका हक दिलाएगी। इस मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ता को भी बसपा की सदस्य दिलाई।