मवाना थाना पुलिस ने खंडहर में छिपे गैंगस्टर को चाकू के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा।

मवाना थाना पुलिस ने खंडहर में छिपे गैंगस्टर को चाकू के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा।

इसरार अंसारी।

मवाना थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी गैंगस्टर एक्ट के वाद में वंचित चल रहे अभियुक्त व्यक्ति को चाकू के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। बता दें कि एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के निर्देश पर थाना पुलिस द्वारा चुनाव की दृष्टिगत वंचित वारंटी ऊपर पुलिस का हंटर लगातार चल रहा है। रविवार को थाना प्रभारी अजय कुमार के निर्देशन में थाना पुलिस ने ग्राम सठला निवासी असलम पुत्र जमीर अहमद को मुखबिर की सूचना पर ग्राम ततीना मार्ग पर स्थित आम के बाग के समीप खंडहर नुमा गोदाम से दबोच लिया और थाने ले आए तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास एक धारदार चाकू बरामद हुआ। रविवार को थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में कार्यवाही करते हुए अभियुक्त असलम को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी अजय कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार की घटना में वंचित वारंटी यों को बख्शा नहीं जाएगा अन्य अभियुक्तों को भी चिन्हित किया जा रहा है शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में हल्का इंचार्ज उप निरीक्षक मनोहर लाल कॉन्स्टेबल राहुल कुमार धर्मेंद्र कुमार आदि थाना पुलिस टीम शामिल रही।