रविवार को मवाना सीएचसी बन जाता है अवैध पार्किंग का अड्डा एंबुलेंस को नहीं मिलता रास्ता।
इसरार अंसारी
मवाना । प्रत्येक रविवार को नगर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निशुल्क पार्किंग का अड्डा बन जाता है साप्ताहिक बाजार में खरीदारी करने वाला हर कोई व्यक्ति सीएचसी में कहीं भी अपनी बाइक ई-रिक्शा कार आदि वाहनों को पार्किंग कर खरीदारी करने चला जाता है जिसके चलते इमरजेंसी मरीज को लेकर आने वाली 102 एवं 108 एंबुलेंस को पहले नगर में लगने वाले जाम की समस्या से दो चार होना पड़ता है उसके बाद साप्ताहिक बाजार के चलते सीएचसी में हुई अवैध पार्किंग से सीएचसी प्रांगण में पहुंचने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते चिकित्सकों को सीएचसी में आने वाले मरीजों को उपचार देने में देरी हो जाती है और मामला बिगड़ने पर मरीज को मेरठ रेफर करना पड़ता है। बता दे कि नगर के वीआईपी तहसील रोड एवं पालिका के बड़े मैदान में लगने वाली साप्ताहिक पेठ के कारण जहां कुछ लोगों को फायदा होता है तो वही सीएचसी में एंबुलेंस के द्वारा मरीजों को उपचार तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस चालकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। साप्ताहिक बाजार में खरीदारी करने आए लोग सीएचसी में अपने वाहनों को पार्किंग कर खरीदारी करने चले जाते हैं जिसके चलते मवाना सीएचसी निशुल्क पार्किंग का अड्डा बन गया है। बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनिल शर्मा ने बताया कि प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक बाजार में खरीदारी करने आए लोग अपने वाहन सीएचसी में खड़े कर देते हैं जिसके चलते सीएससी में एंबुलेंस के द्वारा लाए जाने वाले गंभीर मरीजों को उपचार स्टेशन तक पहुंचने के लिए देरी हो जाती है कई बार हालत बिगड़ने पर मरीज को मेरठ रेफर करना पड़ता है जिसके चलते कई बार मरीज के देरी से पहुंचने के चलते हालत बिगड़ने पर मरीज के तीमारदार सीएचसी में तैनात चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगा कर हंगामा कर चुके हैं डॉ अनिल शर्मा ने बताया कि आला अधिकारियों से इस बाबत शिकायत की जाएगी।