नगर पालिका ने बकाया वेतन नहीं दिया, तो आत्महत्या को मजबूर होगा दिव्यांग
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
खेकड़ा | कस्बे की काशीराम कॉलोनी के रहने वाले दिव्यांग राहुल शर्मा ने नगर पालिका प्रशासन पर बकाया वेतन न देने का आरोप लगाया साथ ही वेतन न मिलने पर आत्महत्या कर लेने की चेतावनी भी दी ।
दिव्यांग राहुल शर्मा ने एसडीएम अपूर्वा यादव को बताया कि वह नगर पालिका परिषद् की पेयजल टंकी पर संविदा कर्मी ऑपरेटर है तथा कोरोना काल से उसे वेतन नहीं मिल रहा है, जिससे उसकी माली हालत दयनीय बनी हुई है। वह अपनी बीमार मां का इलाज भी नहीं करा पा रहा है। उसने एसडीएम से बकाया वेतन दिलवाने की मांग करते हुए कहा कि ,समय रहते वेतन ना मिलने पर नगरपालिका परिसर में ईओ अनिल पंडित के कार्यालय के सामने आत्मदाह किया जाएगा ।
एसडीएम ने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी अनिल पंडित को तत्काल विकालांग युवक का वेतन देकर समस्या का निदान कराने के निर्देश दिए।