15 मार्च को किसानों की महापंचायत मेरठ में, गन्ना मिलों द्वारा बकाया भुगतान में देरी पर हो सकती है आंदोलन की घोषणा
संवाददाता राहुल राणा
दोघट । कस्बे में भाकियू अराजनैतिक कार्यकर्ताओं की बैठक में गन्ना बकाया भुगतान में हो रही देरी पर किसानों ने आक्रोश व्यक्त किया | जिलाध्यक्ष नरेशपाल पंंवार ने कहा कि , किसानों की समस्याओं को लेकर शीघ्र आंदोलन शुरू किया जाएगा।
दोघट कस्बे में आयोजित भाकियू अराजनैतिक की बैठक में जिलाध्यक्ष नरेशपाल पंवार ने कहा कि ,गन्ना मिलों पर किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान अटका हुआ है। किसान बकाया भुगतान की समस्या से जूझ रहा है। सरकार घरेलू बिजली की समस्या पर भी ध्यान दे। घरेलू बिजली काफी महंगी साबित हो रही है ।
कार्यकर्ताओं ने मेरठ में होने वाली 15 मार्च की महापंचायत को सफल बनाने का आह्वान किया। वहीं चेतावनी दी कि ,यदि शीघ्र किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान न कराया गया ,तो आंदोलन शुरू करेंगे। बैठक में सत्यवीर राठी, सनी, मंगत, संजीव दांगी, भोजू, राजबीर, दुर्गेश, मुन्नू, साबिर आदि मौजूद रहे।