नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक सभा व यज्ञ का आयोजन
संवाददाता राहुल राणा
दोघट। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेमोरियल इंटर कालेज तमेलागढ़ी में सपा संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया गया तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया।
कालेज प्रधानाचार्य रुकुमपाल यादव ने कहा कि, मुलायम सिंह यादव ने गरीबों, दलितों, पिछड़ों व समाज में वंचित लोगों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता। कालेज में उनकी आत्मा की शांति के लिए यज्ञ का आयोजन कर आहुतियां डाली गई। इस मौके पर देवेंद्र सिंह, संजीव कुमार, महेश, रविंद्र कुमार, मामचंद, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।