रासेयो के माध्यम से युवाओं में देश के लिए रचनात्मक सहयोग की भावना को बढ़ावा: गौरव बडौत

रासेयो के माध्यम से युवाओं में देश के लिए रचनात्मक सहयोग की भावना को बढ़ावा: गौरव बडौत

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बड़ौत | नगर के जनता वैदिक कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना चतुर्थ इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर हुआ सम्पन्न | रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए छात्राओं ने समापन समारोह को बनाया यादगार | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गौरव बड़ौत ने दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम की सराहना की | 

इस मौके पर मुख्य अतिथि दयानंद बाल विद्या मंदिर के प्रबंधक गौरव बड़ौत ने कहा कि, समय-समय पर छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा जो रचनात्मक कार्य किए जा रहे हैं समाज में रचनात्मक दिशा में एक अच्छा कदम है | कार्यक्रम में गौरव बड़ौत का भव्य स्वागत फूल मालाओं के साथ किया गया | इस मौके पर डॉ गीता रानी डॉ पूनम मलिक डॉ रेखा राणा अनुज बडोली अंकुर कौशिक डा सविता नरेंद्र आकांक्षा अदिति चौधरी पूजा डिंपल अनुपम प्राची आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया |