आँखें के पर्यावरण रक्षकों ने नवदम्पत्ति के भेट किया पौधा, दिलाया प्रतिवर्ष पौधारोपण का संकल्प

आँखें के पर्यावरण रक्षकों ने नवदम्पत्ति के भेट किया पौधा, दिलाया प्रतिवर्ष पौधारोपण का संकल्प

संवाददाता मो जावेद

छपरौली | क्षेत्र के गाँव हेवा में परिणयसूत्र में बन्धे नवदम्पत्ति को आँखें के पर्यावरण रक्षकों द्वारा शादी की प्रत्येक वर्षगाँठ पर पौधारोपण करने के संकल्प के साथ भेंट किया पौधा। 

सामाजिक संस्था आँखें के पर्यावरण रक्षक समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय, विनय कुमार आर्य एवं अरूण कुमार शर्मा ने परिणयसूत्र के बन्धन मे बन्धे नवदम्पत्ति शिवानी सुपुत्री स्व सुरेशपाल सिंह, हेवा एवं शामली कुडाना के वैभव मलिक सुपुत्र कर्ण सिंह मलिक की शादी की प्रत्येक वर्ष गाँठ पर पौधारोपण करने का संकल्प दिलाते हुए भेंट किया पौधा।

समाजसेवी विनय कुमार आर्य ने कहा, जीवन के लिए ऑक्सीजन का सिलेंडर खरीदते समय निस्वार्थ भाव से ऑक्सीजन देने वाले पेड़-पौधों का महत्व समझ में आता है। हम सभी का नैतिक कर्तव्य है कि ,पवित्र अवसरों पर पौधा रोपण करके प्रकृति के ऋण को उतारने प्रयास करना चाहिए।

इस अवसर पर विजय कुमार कुन्डु समाजसेवी विनय कुमार आर्य, जितेन्द्र, रविकांत, प्रेमपाल, मेनपाल, सुधीर, कपिल, देशपाल, पदम सिंह, देवेन्द्र सिंह, मितलेश, सुदेश आदि उपस्थित रहे।