गोकशों ने आधा दर्जन गोवंशों को उतारा मौत के घाट क्षेत्र में भारी आक्रोश|
बछरावां रायबरेली।स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया जब कलुईखेड़ा गांव स्थित बबूल के जंगल में गोकसों ने 5 गोवंशों को काट कर मौत के घाट उतार दिया। सुबह ग्रामीण शौच क्रिया के लिए उधर गए तो मंजर देखकर शन्न रह गए गोवंशों के अवशेष इधर-उधर बिखरे पड़े थे । ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है । साथ ही अवशेषों को जेसीबी की मदद से मिट्टी के नीचे दबा दिया गया है ।
जानकारी अनुसार मंगलवार देर रात गोकशो ने कलुईखेड़ा गांव के पास गोकशी की घटना कोअंजाम दे डाला जंगल के पास ही स्थित तालाब में पांच गोवंशों की सिर बरामद हुए है ।जिनके आधार पर कयास लगाया जा रहा है कि 5 गोवंश की कटान की गई है । सुबह ग्रामीणों ने अवशेषों को देखा । तो पुलिस को सूचना दी । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया । पूरा मामला गांव से महज चंद मीटर की दूरी पर गोकशी की घटना पुलिस हकीकत पर सवालिया निशान उठा रही है । गोवंशों की खाल गोकशों ने उतार कर पेड़ों पर टांग दी । गोकशी की घटना से क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोश है । क्षेत्रीय लोगों ने गोकशो की गिरफ्तारी के साथ ही कठोर कार्यवाही की मांग की है । पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे डॉ पीके शर्मा ने बताया कि तालाब से पांच सर बरामद हुए हैं । वही जंगल से पचौनी , खाल व अन्य अवशेष भी बरामद किए गए हैं । कोतवाल नारायण कुशवाहा ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है । तलाश की जा रही है जल्द ही गोकस पुलिस की गिरफ्त में होंगे। प्रश्न फिर खड़ा होता है कि गांव के चंद कदम की दूरी पर इतनी बड़ी घटना हो गई और गांव वालों को पता नहीं चला।