भारत के पूर्व प्रधान मंत्री प्रेरणा स्रोत पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्य तिथि धूमधाम से मनाई।
ब्यूरो इसरार
मवाना अंसारी। बुधवार को बहसूमा क्षेत्र से सह संवाददाता मोबिन सलमानी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार। मनफूल सिंह कन्या इंटर कॉलेज बहसूमा में भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि उनके चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर धूमधाम से मनाई गई। कालेज प्रबंधक ब्रह्मचारी सिंह ने कहा कि जय जवान, जय किसान" के नारे से एक अलग जोश उत्पन्न करने वाले शास्त्री का निधन 11 जनवरी, 1966 को हुआ था। वह देश के एक ऐसे प्रभावी और लोकप्रिय प्रधानमंत्री थे, जिनके आह्वान पर पूरा देश एकजुट हो गया था। उनके कहने से सभी लोगों ने एक वक्त का खाना छोड़ दिया था। 2 अक्टूबर, 1904 को उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में जन्मे लाल बहादुर शास्त्री ने पंडित जवाहर लाल नेहरू की मृत्यु के बाद बतौर प्रधानमंत्री पदभार संभाला था। इससे पहले वह रेल मंत्री, परिवहन मंत्री और संचार मंत्री के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके थे । वही कालेज प्रधानाचार्या श्रीमती भावना चौधरी ने उनको श्रद्धांजलि देते हुए कहा शास्त्री के कुशल नेतृत्व में ही भारत में 1965 की जंग में पड़ोसी देश पाकिस्तान को मात दी थी। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश को समर्पित कर दिया था। इस मौके पर कॉलेज प्रधानाचार्य श्रीमती भावना चौधरी, कॉलेज प्रबंधक ब्रह्मचारी सिंह ,परविंदर लांबा, श्रीमती रीता मित्तल, पूजा मित्तल, श्रीमती कमलेश, कुमारी स्नेहा, कुमारी पूजा, कुमारी नरगिस, कुमारी मानसी आदि अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद रहे।