सीडीओ ने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया!
मेरठ किशोर संवाददाता। बृहस्पतिवार को विकास भवन कलेक्ट्रेट से मुख्य विकास अधिकारी मेरठ शशांक चौधरी ने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम को प्रारंभ करते हए रैली में प्रतिभाग करने आये स्वयंसेवकों से कहा की 15 वर्ष से ऊपर के निरीक्षरो को वॉलिंटियर स्वयंसेवी शिक्षकों के माध्यम से साक्षर क्या जाना है इसलिए सभी ईमानदारी से कार्य करते हुए मेंरठ को साक्षर बनाये इसी क्रम में प्रचार प्रसार एवं जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रैली क़ल्ट्रेट,कमिश्नरी चौराहा से होते हुए आर जी कालिज मेरठ पहुंची रैली का नेतृत्व कर साथ साथ रहे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/सचिव मेरठ विश्वदीप त्रिपाठी ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी निरीक्षक व्यक्ति को साक्षर करना एक पुनीत कार्य है हमें ऐसे कार्य में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए और हमारा कर्तव्य है कि हम स्वयंसेवक के रूप में अपने आसपास सभी निरीक्षकों को साक्षर करने मैं अपनी अहम भूमिका अदा करने का संकल्प ले सभी को शुभकामनाएं देते हुए नवभारत साक्षरता कार्यक्रम प्रचार प्रसार जन जागरूकता रैली का समापन किया रैली का आयोजन लक्ष्मण सिंह जिला समन्वयक मेरठ द्वारा किया गया रैली में जनपद के ग्राम पंचायतों तथा नगरीय क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक स्वयंसेविका शिक्षकों ने प्रतिभाग किया रैली में स्वयंसेवी शिक्षकों ने पढ़ी-लिखी लड़की रोशनी घर की! जब तक है अनपढ़ इंसान नहीं रुकेगा यह अभियान! तथा साक्षर मेरठ सुंदर मेरठ आदि नारे लगाकर जनमानस को नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के प्रति जागरूक किया इस दौरान रैली में नीरज शर्मा, बबीता,पवन,सुनीता,तरन्नुम जहाँ, पवन कुमार,आसमा परवीन, सेंसरपाल,रविंद्र,तशरीफ़ अली,तबस्सुम महबूब, रजनीशर्मा,ममनून अली,अमित कुमार,अरुण,कोमल,गजर पाल, साबिर नवाज,रिंकी,प्रेमसुन्दर,अ. रहमान,राकेश,बर्नी,पूनम आदि सैकड़ो स्वम सेवी शिक्षकों ने प्रतिभाग किया !