छात्राओं ने शिक्षको संग खेली होली प्रथम पाली में एक द्वितीय में तीन बच्चे नदारद रहे।
मवाना इसरार अंसारी। नगर के मेरठ रोड पर स्थित ए एस इंटर कॉलेज में बृहस्पतिवार को प्रथम पाली में रंगीन फोटोग्राफी में 23 छात्रों में से एक छात्र अनुपस्थित रहा तथा द्वितीय पाली में 56 छात्र-छात्राओं में से 3 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे थे कक्षा 12 की इतिहास की परीक्षा थी द्वितीय पाली के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय मेरठ सर्वेश कुमार ने विद्यालय का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम तथा कक्ष कक्षाओं में परीक्षा का संचालन कैमरे तथा भौतिक रूप से देखा विद्यालय की साफ-सफाई तथा विद्यालय का वातावरण बहुत ही उच्च स्तर का बताया साथ ही आज कक्षा 12 की छात्राओं ने अपने विद्यालय की शिक्षिकाओं के साथ गुलाल लगाकर एक उत्साह के साथ होली खेली क्योंकि आज जिन छात्राओं की परीक्षा थी आज उनका अंतिम प्रश्न पत्र था छात्राओं में बेहद खुशी थी जिला विद्यालय निरीक्षक छात्राओं की खुशी शिक्षिकाओं के साथ गुलाल लगाते हुए देखकर बेहद खुश हुए छात्राओं ने जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वेश कुमार तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ मेघराज सिंह बाह्य व्यवस्थापक रूबी देवी को भी गुलाल के द्वारा होली खेली आज की परीक्षा के कुशल संचालन हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वेश कुमार तथा प्रधानाचार्य डॉ मेघराज सिंह ने परीक्षा प्रभारी सचिन कुमार सह प्रभारी डॉ अरविंद यादव, निशिकांत शर्मा सचल दल के सदस्यों अर्चना तिवारी, विपिन अभिषेक, चंद्र प्रकाश आदि को बधाई दी।