ऑडिटर ने एंबुलेंस की जांच , कोरोना से लड़ने के लिए रहे तैयार।
परीक्षितगढ़- कोरोना एक बार फिर से वापस लौट आया है। देश में कोरोना की चौथी लहर ने दस्तक दे दी है। इसके मद्देनजर लखनऊ ऑडिटर ने एंबुलैस १०२ व १०८ का बारीकी से जांच की । तथा ईमएटी व चालकों कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की हिदायत दी।
लखनऊ से आए ऑडिटर अभय राज ने सीएचसी परीक्षितगढ़ पर तैनात चार एंबुलैंस १०२ व १०८ के अभिलेखों, दवाईयां, ऑक्सीजन,सिलैंडर की जांच की। जांच के दौरान ऑक्सीजन सिलैंडर के चलाने के बारे में बताया। वहीं देश में बढ़ रहे कोरोना की मद्देनजर
एंबुलैसकर्मियों से मास्क, सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेस का पालन करने की हिदायत देते हुए मरीजों को भी कोरोना के प्रति जागरूक करने की
बात कही। इस दौरान ईमएटी शुभम् यादव, आरिफ, सहदेव, अवधेश व चालक शहनवाज,प्रताप, प्रेमपाल, देवेंद्र मौजूद रहे।
सीएचसी प्रभारी डॉ० संदीप गौतम ने बताया कि कोरोना की चौथी लहर ने दस्तक दे देनी शुरू कर दी है। लेकिन घबराने की बजाए सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना गाइड लाइन का पालन करे। क्योंकि हमने कोरोना गाइड लाइन का पालन कर पूर्व में हुई तीनों कोरोना लहरों का मुकाबला कर जीत हासिल कर चुके है। कोरोना से घबराने की बजाए हमें सावधानियां बरतने की आवश्यकता है। तभी चौथी लहर पर भी जीत हासिल की जा सकती हैं