नंगली ईशा की प्रधान बनी अलका चौहान 563 वोटों से विजयइ घोषित,,,,

नंगली ईशा की प्रधान बनी अलका चौहान 563 वोटों से विजयइ घोषित,,,,


दूसरी प्रत्याशी निशा को 298 वोटो से हराकर 563 मत प्राप्त कर अलका चौहान ने जीत हासिल की एसडीएम अखिलेश यादव ने दिया प्रमाण पत्र,,,,
मवाना इसरार अंसारी। मवाना तहसील क्षेत्र के गांव नंगली ईसा में प्रधान पद के लिए हुए प्रधान पद के उपचुनाव की शनिवार को मवाना ब्लाक में मतगणना की गई जिसमें 2 प्रत्याशियों में अलका चौहान ने 861 मतों में 563 मत प्राप्त किए जबकि दूसरी प्रत्याशी निशा को 221 मत मिले अलका चौहान पत्नी धीर सिंह ने प्रत्याशी निशा पत्नी संदीप को 298 मतों से हराकर जीत हासिल की। बता दें की मवाना तहसील क्षेत्र के गांव नंगली ईसा में पूर्व प्रधान सत्यवती की बीमारी के चलते मृत्यु हो गयी थी जिसके चलते काफी समय से गांव का प्रधान पद खाली चल रहा था। प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद बीते गुरूवार को नंगली ईसा में प्रधान पद के लिए उपचुनाव कराया गया। इस दौरान एसडीएम अखिलेश यादव ने मवाना ब्लाक के अंतर्गत आने पर ब्लाक स्तर के अधिकारियों के साथ पुलिस टीम को गांव में सफलता पूर्वक मतदान कराया था। गुरुवार को शाम पांच बजे तक 70 फीसदी मतदान हुआ था। मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुनाव मैदान में खडे दो उम्मीदवारों की किस्मत को बाक्स में बंद कर दिया है था। जिसकी शनिवार को मवाना उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव सीओ आशीष शर्मा ने भारी पुलिस बल एवं पीएसी बटालियन की निगरानी में मतगणना मतगणना कराई गई। एसडीएम अखिलेश यादव ने बताया कि प्रातः 7:00 बजे मतगणना शुरू कराई गई थी जिसमें 9:00 बजे तक मतगणना का कार्य पूर्ण कर लिया गया जिसमें दोनों प्रत्याशियों में अलका चौहान पत्नी धीर सिंह ने निशा पत्नी संदीप को 298 मतों से हराकर जीत हासिल की है जीती हुई प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र सौंप दिया गया है। इसके बाद गांव पहुंचने पर अलका चौहान पत्नी धीर सिंह का ग्रामीणों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।