राज्यपाल को दिखाए थे काले झंडे- एक छात्र निलंबित- चार की नो एंट्री

राज्यपाल को दिखाए थे काले झंडे- एक छात्र निलंबित- चार की नो एंट्री

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची राज्यपाल को काले झंडे दिखाने वाले छात्रों के खिलाफ यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कड़ा एक्शन लिया है। विश्वविद्यालय के प्रॉक्टोरियल बोर्ड की बैठक में 5 छात्रों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। 4 छात्रों की यूनिवर्सिटी परिसर में एंट्री प्रतिबंधित कर दी गई है जबकि एक छात्र को बाहर का रास्ता दिखाते हुए टर्मिनेट कर दिया गया है।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के प्रॉक्टोरियल बोर्ड की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर यूनीवर्सिटी पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को 16 दिसंबर को काले झंडे दिखाने वाले छात्रों में शामिल एमबीए एचए विभाग के पूर्व छात्र प्रवीण शर्मा एवं बिलाल गाजी तथा पत्रकारिता विभाग के भूतपूर्व छात्र अक्षय बैसला एवं शुभम भड़ाना का यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। बीए-एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र शिवम चौधरी को मारपीट करने के मामले में आरोपी पाए जाने पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने उसे निलंबित कर दिया है। छात्र से पूरे मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है।