उधारी के रुपयों को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल

थाना पुलिस ने घायलों का मवाना सीएचसी में कराया उपचार गंभीर अवस्था में गर्भवती महिला को किया मेरठ रेफर थाना प्रभारी बच्चु सिंह ने कहा तहरीर मिलने पर की जाएगी कार्रवाही।

उधारी के रुपयों को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल

इसरार अंसारी

 मवाना । तहसील क्षेत्र के ग्राम सैफपुर करमचंदपुर में रविवार को रुपयों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में जमकर तनाव हो गया जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए जिसमें गर्भवती महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिन्हें मवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से हालत गंभीर देखते हुए एक गर्भवती महिला को मेरठ मेडिकल रेफर कर दिया गया। बता दें कि थाना हस्तिनापुर के गांव सैफपुर करमचंदपुर निवासी युवक टिंकू पुत्र तिलकराज ने बताया कि उन्होंने गांव के ही मोहित पुत्र राजबीर को दस हजार रुपए बतोर उधार दिए थे। आरोप है कि कई वर्ष बीत गए लेकिन मोहित पक्ष पैसे वापस नहीं लौटा रहा है कई बार पैसों का तगादा किया गया लेकिन पैसे वापस नहीं लोटाए गए। रविवार को मोहित ने टिंकू व सुमित उर्फ रिंकू पुत्र तिलकराज उर्फ फैदी को पैसे देने के बहाने से अपने घर बुलाया जहां पहले से ही तैयार बैठे मोहित व रोहित पुत्र राजबीर व सागर पुत्र सीताराम ने पीड़ित टिंकू व रिंकू पर जानलेवा हमला कर दिया तथा धारदार हथियार से प्रार्थी के सर पर हमला कर दिया जिससे टिंकू व रिंकू गंभीर रूप से घायल हो गए। झगड़ा होता देख ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को छुड़ाया तथा स्थानीय थाना पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना में भर्ती कराया जिनमें से एक गर्भवती महिला खुशबू पत्नि मिलेसैन को मेरठ मेडिकल रैफर कर दिया गया। बाकी सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देकर भेज दिया गया एक पक्ष से टिंकू,रिंकू पुत्र तिलकराज व कमलेश पत्नि तिलकराज घायल हो गए वहीं दूसरे पक्ष से भी मोहित,सागर व खुशबू घायल हो गए। वहीं इस मामले में इंस्पेक्टर हस्तिनापुर बच्चू सिंह ने बताया की अभी दोनों पक्षों की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है तहरीर आने के बाद जांच कर दोषियों पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।