रामराज में 51 फुटे रावण का दहन किया गया

रामराज में 51 फुटे रावण का दहन किया गया

रामराज में 51 फुटे रावण का दहन किया गया

बहसूमा। बहसूमा नगर में दशहरा मैदान पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदू परंपरा के अनुसार रावण का दहन किया गया और दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया। बता दें कि पौराणिक मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान श्रीराम ने अत्याचारी और अहंकारी रावण का वध किया था तभी से रावण के पुतले को हर साल दशहरा के दिन बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में जलाया जाता है। यहां हिंदू परंपरा के अनुसार रीति रिवाज से पूजन किया गया फिर आसमान में रंगारंग आतिशबाजी के बाद रावण का दहन किया गया। इस दौरान रामराज चौकी इंचार्ज विष्णु सिंह दशहरा स्थल पर पुलिस कर्मियों के साथ मुस्तैद रहे। इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए थे। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉक्टर श्रीपाल कोहली, महामंत्री केपी धीमान, संरक्षक विनोद पवार, मास्टर ब्रह्मचारी सिंह, विपेंद्र सुधा वाल्मीकि, राहुल चौहान, सचिन कोहली, आकाश कोहली, अर्पित कोहली बादल सिंह,प्रवीण उपाध्याय इत्यादि लोग मौजूद रहे।