सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत पर लेखपाल ने की पैमाइश

निजी सवंददाता -सुशील पंचाल
थानाभवन ने के मोहल्ला शाहविलायत कालरु पट्टी में पुलिस विभाग की सरकारी भूमि पर कब्जे की शिकायत पर हल्का लेखपाल ने की पैमाइश करीब सौ वर्ग मीटर सरकारी भूमि पर कब्जा पाया गया है।
विदित हो की थानाभवन में सरकारी जमीनों पर कब्जा करके निर्माण करना आम बात हो गयी है।राजस्व विभाग कों शिकायत मिली थी की रेलवे स्टेशन के संचालक ने पुलिस विभाग की सरकारी जमीन के कुछ हिस्से पर मदरसा बनाकर कब्जा किया हुआ है। शिकायत की जाँच पर पहुंचे हल्का लेखपाल अंकुर कुमार ने पैमाईश की तों मदरसे में करीब सौ वर्ग मीटर सरकारी जमीन पर निर्माण होना पाया गया।
इस सन्दर्भ में हल्का लेखपाल ने बताया की रिपोर्ट तैयार करके उच्चाधिकारीयों भेजी जाये। उनके आदेश के बाद ही आगे की कार्यवाही होगी