साहब बंदरों के आतंक से नगरवासी है परेशान बिजली के जर्जर खंभे मौत को दे रहे दावत विद्युत अधिकारी मौन बंदरों के झुंड के कारण 16 वर्षीय किशोर की हो चुकी है मौत।

साहब बंदरों के आतंक से नगरवासी है परेशान बिजली के जर्जर खंभे मौत को दे रहे दावत विद्युत अधिकारी मौन बंदरों के झुंड के कारण 16 वर्षीय किशोर की हो चुकी है मौत।


 मवाना इसरार अंसारी। शनिवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष इमरान अंसारी के नेतृत्व तहसील दिवस मैं व्यापारियों व नगर वासियों  की समस्याओं को लेकर मिला नगर अध्यक्ष इमरान अंसारी ने नगर की समस्या रखते हुए शिकायती पत्र में कहा की अटोरा रोड मिल रोड फलावदा रोड चौड़ा  कुआं पर बिजली के खंभे जर्जर हुए पड़े हैं जो कभी भी गिर सकते हैं और बड़ी  दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। जिसके बारे में लिखित सूचना पहले भी अधिशासी अभियंता बिजली विभाग को दी जा चुकी है लगातार 6 महीने से शिकायत करने के बाद भी शिकायत का कोई समाधान नहीं हुआ है। दिनांक 10.1.23 को एक लेटर उप जिलाधिकारी द्वारा जारी किया गया था जिसमें अधिशासी अभियंता को स्पष्ट कहा गया था अगर कोई हादसा होता है तो इसकी जिम्मेदारी स्वयं उनकी होगी एडीएमई अमित कुमार उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव तहसीलदार आकांक्षा जोशी शिकायत सुनकर विभाग को फटकार लगाई तत्काल में कार्य पूरा करने के लिए आदेश दिए हैं। वहीं दूसरी ओर  युवा महामंत्री शमशेर खान ने कहा की नगर में बंदरों ने आतंक मचा रखा है पिछले दिनों एक 16 वर्षीय युवक की बंदरों के हमले से मौत हो चुकी है आए दिन महिलाओं पर वह स्कूल के बच्चों पर हमला कर देते हैं जिससे बच्चों ने स्कूल में जाना भी छोड़ दिया है। अधिकारियों ने शिकायत सुनकर तुरंत अधीनस्थ अधिकारियों को आदेश किए और आश्वासन दिया कि जल्द यह दोनों शिकायतों का समाधान कराया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में इमरान अंसारी अरशद कुरेशी शमशेर खान शमीम अंसारी बोधराज अग्रवाल अमित गुप्ता आशीष सिंगल आदि मौजूद रहे।