आगामी त्यौहार होली एवं शबे बरात के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित,,,,, एडीएम ई एवं एसडीएम एवं सी ओ होलिका दहन स्थल एवं कब्रिस्तानो का निरीक्षण किया चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर स्टंटबाजों की खैर नहीं (सीओ आशीष शर्मा)
मवाना इसरार अंसारी। आगामी होली एवं शबे बारात के त्यौहारों को लेकर प्रशासनिक तंत्र अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है जिसके चलते रविवार को थाना परिसर में एडीएम-ई अमित कुमार सिंह, एसडीएम अखिलेश यादव एवं सीओ आशीष शर्मा ने संयुक्त रुप से शांति समिति की बैठक लेते हुए त्यौहारों को हर्षोल्लास के साथ-साथ आप से सौहार्दपूर्ण मनाने की अपील की है । इस मौके पर एडीएम अमित कुमार ने नगर पालिका ईओ राजीव जैन एवं बिजली विभाग के एक्साईन देशराज सोनी से होली एवं शब-ए- बरात बिजली एवं पानी की आपूर्ति सुचारू रखने के साथ-साथ सफाई व्यवस्था का भी ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम अमित कुमार ने एसडीएम अखिलेश यादव एवं सीओ आशीष शर्मा के साथ नगर में होने वाले होलिका दहन के साथ शब ए बारात पर कब्रिस्तान में जाने वाले स्थानो का निरीक्षण करते हुए दोनों त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। इस दौरान सीओ आशीष शर्मा ने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है किसी भी प्रकार की अनहोनी नहीं होने दिया जाएगा। सीओ आशीष शर्मा ने बताया कि सुरक्षा दृष्टि से नगर के विभिन्न मुख्य चौराहों पर 45 सीसीटीवी कैमरे लगवाए गये हैं ओर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल भी मौजूद रहेगा इस दौरान होली दुल्हेंडी एवं शबे बरात पर मोटरसाइकिल आदि पर हुड़दंग एवं स्टंट बाजी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी सभी से शांतिपूर्ण आपसी सौहार्द के साथ आगामी त्यौहार मनाने की अपील की गई है।