रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के आह्वान पर गन्ने का मूल्य घोषित न होने पर चलाया हस्ताक्षर अभियान।

रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के आह्वान पर गन्ने का मूल्य घोषित न होने पर चलाया हस्ताक्षर अभियान।

ब्यूरो इसरार अंसारी।
मवाना  शनिवार को बहसूमा नगर में गन्ने का लाभकारी मूल्य घोषित न होने पर रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के आवाहन पर गन्ना सत्र चालू को 3 माह का समय के बाद भी प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना मूल्य घोषित ना करने पर हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों ने घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर कर डाक द्वारा रजिस्ट्री कराई जा रही है। इस मौके पर रालोद नेता चौधरी जयबीर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अभी तक किसानों का गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया है और न ही आवारा और छुट्टा पशुओं की समस्या से निजात नहीं दिलाया। उन्होंने कहा कि मिल का पेराई सत्र 3 माह हो चुके हैं। लेकिन अभी तक गन्ने का लाभकारी मूल्य घोषित नहीं किया गया है। जिसके कारण किसान असंमजस एवं उपादेह इस स्थिति में है और न हीं आवारा एवं छुट्टा पशुओं से हो रहे फसलों को भारी नुकसान की गंभीरता को देखते हुए उनका समाधान नहीं किया जा रहा है। जिसके लिए किसानों से हस्ताक्षर अभियान कराया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक रजिस्ट्री कराई जा रही है। इस मौके पर हस्ताक्षर अभियान में मुख्य रूप से नीटू, अश्वनी कुमार, ऋषिपाल, अरूण, सोनू, गौतम, विजयपाल राठी, वीरसेन शर्मा, कवरसेन, दयानंद, संजय शर्मा, बिजेंद्र, भोपाल सिंह, पप्पू, अंकित, विनोद, रोशन, बिल्लू, मनवीर, रविन्द्र कुमार, शिवकुमार आदि सैकड़ों लोग शामिल है। वही दूसरी ओर किसान संदेश अभियान के तहत राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संदेश पत्र भेजा। जिसमें गन्ना मूल्य एवं आवारा पशुओं से परेशान किसानों ने डाक पत्र द्वारा अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। आशीष उर्फ पिंटू ने बताया कि सरकार जल्दी से जल्दी गन्ना मूल्य घोषित करें नहीं तो पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी। पत्र भेजने में मुख्य कार्यकर्ता मेहरपाल काकरान, हरेन्द्र उर्फ हरिया, जयवीर अहलावत, मोहित, अक्षय, सचिन कुमार, प्रभात सिंह, गौरव देशवाल आदि शामिल रहे।