जिलाधिकारी की कार्ययोजना, लखनऊ के रिवरफ्रंट की तरह से जनपद में भी यमुना किनारे होंगे दर्शनीय स्थल

जिलाधिकारी की कार्ययोजना, लखनऊ के रिवरफ्रंट की तरह से जनपद में भी यमुना किनारे होंगे दर्शनीय स्थल

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बागपत | जनपद को विकास की रैंकिंग में नंबर 1 बनाने की अहम भूमिका निभाने वाले जिलाधिकारी राजकमल यादव की बेमिसाल कार्ययोजना को अमलीजामा पहनाने में भी अधिकारियों और कार्यदायी संस्था ने प्रशंसनीय भूमिका निभाई, तो लखनऊ के रिवर फ्रंट की तरह से जनपद में यमुना का फ्रंट भी जल्द ही आकर्षण का केंद्र होगा |

अपनी इसी प्लानिंग को लेकर जिलाधिकारी राज कमल यादव ने आज यमुना नदी के पास स्थित जमीन पर पार्क स्थापित कराए जाने के उद्देश्य से स्थलीय निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि ,2 से 3 किलोमीटर लंबे रिवर फ्रंट को डवलप किया जाए और उसके लिए कार्ययोजना बनाए जाने के कंपनी को निर्देशित भी किया |

कार्ययोजना के अनुसार रिवरफ्रंट पर पार्क स्थापित किया जायेगा ,जिसमें ग्रीन स्पेस,प्लांटेशन, बोकिंग स्पेस आदि बनाए जाने के लिए निर्देश दिए गए।