पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना बछरावां व केन्द्रीय मालखाना (यार्ड) का आकस्मिक किया गया निरीक्षण।

बछरावां रायबरेली। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना बछरावां का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, जिसके अन्तर्गत थाना स्थानीय के समस्त अभिलेखों के रख-रखाव व आगन्तुक रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क को देखा गया एवं मालखाने के माल रजिस्टर व माल के रख-रखाव का निरीक्षण किया गया तत्पश्चात थाने पर लगे

सीसीटीवी कैमरे, सीसीटीएनएस पोर्टल, कार्यालय के अभिलेखों/शस्त्रों के रख-रखाव की समीक्षा की गयी तथा थाना परिसर, भोजनालय, हवालात, बैरकों की साफ-सफाई आदि को देखा गया। थाना बछरावां के समस्त कर्मचारियों की समस्याओं/शिकायतों के तत्वरित निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया तथा थाने पर उपस्थित अधि0/कर्मचारियों को उनके कर्तव्यों के बारे में अवगत कराया गया, थाना क्षेत्र अन्तर्गत घटित किसी अपराधिक घटना के सम्बंध में तत्काल सम्बंधित को सूचित करने हेतु बताया गया एवं महिला सम्बंधी अपराधों में तत्काल/समयबद्ध/निष्पक्षतापूर्वक कार्यवाही के करने हेतु प्रभारी निरीक्षक बछरावां को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा विवेचकों को विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । 

तत्पश्चात थाना महराजगंज क्षेत्र अन्तर्गत स्थित केन्द्रीय मालखाना (यार्ड) निरीक्षण करते हुए सभी गार्द कर्मचारियों एवं कम्प्यूटर फीडिंग कर्मचारियों की कार्यो की समीक्षा की गयी तथा वाहन रिलीज करने की प्रक्रिया के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश, सीसीटीवी कन्ट्रोल रुम व सुरक्षा व्यवस्था की जांच करते हुए प्रभारी निरीक्षक महराजगंज को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा मालयार्ड पर विभिन्न थानों से लाये गये माल का प्रतिदिन ऑनलाइन फीडिंग करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया व पूर्व की फीडिंग को पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा चेक किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी महराजगंज व प्रभारी निरीक्षक बछरावां/महराजगंज मौजूद रहे।