द ग्रेट भगत सिंह यूथ क्लब ने शहर के पक्का घाट परिसर में चलाया सफाई अभियान

द ग्रेट भगत सिंह यूथ क्लब ने शहर के पक्का घाट परिसर में चलाया सफाई अभियान

••पवित्र स्थल पर मिली शराब व बीयर की खाली बोतलें, स्मैक व सिगरेट के रैपर

•• नशे की लत से बचने के लिए युवाओं को किया प्रेरित

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बागपत | जिलाधिकारी राज कमल यादव की प्रेरणा से नेहरू युवा केंद्र के द ग्रेट भगत सिंह यूथ क्लब के युवाओं द्वारा सफाई अभियान चलाया गया तथा पक्का घाट परिसर में फैले कचरे की साफ-सफाई करते हुए लोगों को स्वच्छता का संदेश भी दिया। 

अभियान के दौरान युवा क्लब के अध्यक्ष ईनाम उल हसन ने कहा कि, सफाई करना सभी का दायित्व है और सफाई रहने से संचारी रोग जैसी बीमारियां होने का खतरा कम हो जाता है। अभियान के दौरान योग टीचर सौरभ दीक्षित, प्रशांत, आमिर ने किला परिसर में सफाई कर्मचारियों और अन्य लोगों से अनुरोध किया कि, वे बाजार की पैक्ड वस्तुओं के प्रयोग के बाद उसका रैपर कूड़ेदान में ही फेंके। 

इस मौके पर पर शाहनवाज, समीर, जुनैद, मोनू, राकिब, विवेक, साहिल, सरफराज आदि मौजूद रहे। वहीं सफाई अभियान के दौरान युवा मंडल के सदस्यों को शराब व बीयर की बोतलें, स्मैक के रैपर और सिगरेट के खाली पैकेट पड़े हुए मिले। सफाई अभियान के बाद आसपास घूम रहे युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराकर जागरूक किया गया।