विधिवत रूप से हवन पूजन के साथ किया गया नए सत्र का शुभारंभ

विधिवत रूप से हवन पूजन के साथ किया गया नए सत्र का शुभारंभ


  बहसूमा प्रवेंद्र कुमार जैन। नगर में रिजल्ट कार्ड वितरण करने के बाद स्कूलों में शैक्षणिक सत्र का सोमवार से शुभारंभ हो गया। स्कूलों में बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। बहसूमा कस्बे में स्थित नवजीवन इंटर कॉलेज बहसूमा में हवन पूजन के साथ नए शैशणिक सत्र का शुभारंभ किया गया। जिसमें शिक्षकों व बच्चों ने आहुति देकर नए सत्र के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया।बता दें कि बहसूमा कस्बे में स्थित नवजीवन इंटर कॉलेज बहसूमा के प्रांगण में नए शैक्षणिक सत्र के शुभारंभ पर हवन पूजन कराया गया। शिक्षकों व विधार्थियों ने आहुतियां दी और विधा की देवी सरस्वती का वंदन किया।हवन का आरंभ विघ्नहर्ता श्री गणेश के पूजन से हुआ।इसके बाद सरस्वती पूजन किया गया। जिसमें कामना की गई कि मां शारदा सबको सद्बुद्धि, विभिन्न कलाएं एवं मेघा दें। प्रधानाचार्या रतिराम मावी ने विधार्थियों की सफलता की कामना करते हुए उन्हें नए सत्र के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष नए सत्र का आरंभ सरस्वती पूजा तथा हवन से करवाया जाता है,जिसका उद्देश्य बच्चों में आस्था तथा आत्मबल की स्थापना तथा सद्बिचारों को जागृत करना हैं।इस अवसर पर  प्रधानाचार्य रतिराम मावी, योगेश कुमार, अरविंद श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव, संतोष यादव, मनोज कुमार, शिवशंकर राम, अतुल देव  गौतम, श्रीमती दीपा सैनी, आरती वर्मा, ममता गंगवार, गजेंद्र सिंह, ललित कुमार, रोहित शर्मा आदि अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद रहे।