राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सीएचसी में प्रेरणा कैंटीन का किया शुभारंभ

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सीएचसी में प्रेरणा कैंटीन का किया शुभारंभ


 मवाना इसरार अंसारी। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अब कैंटीन के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कर्मचारियों एवं सीएचसी में आने वाले बाहरी मरीजों को नाश्ता और भोजन की व्यवस्था मिलने जा रही है। कैंटीन का सोमवार को चिकित्सा प्रभारी डॉ अरुण कुमार ने फीता काटकर उद्घाटन कर दिया है। बता दें कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह की प्रेरणा कैन्टीन का शुभारंभ उपायुक्त  रोजगार रीना ने किया। वहीं उद्घाटन सीएचसी चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अरुण कुमार ने किया । कैन्टीन के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कर्मचारियों व मरीजों को नाश्ता ओर भोजन की आपूर्ति की जाएगी। कैन्टीन संचालन से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक लाभ मिलेगा। वहीं अन्य समूह भी इससे प्रेरित होंगे। इसके अतिरिक्त उपायुक्त रोजगार रीना ने ग्राम पंचायत पहाड़पुर में समूह की महिलाओं के साथ बैठक कर उन्हें विविध आर्थिक व व्यवसायिक गतिविधियों के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ अनिल शर्मा, डॉक्टर स्वाति चौहान जिला सात मिशन मैनेजर आदि मौजूद रहे।