बहसूमा थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर जॉनी सुरक्षा व्यवस्था

बहसूमा थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर जॉनी सुरक्षा व्यवस्था


  बहसूमा प्रवेंद्र कुमार जैन। बहसूमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हनुमान मंदिरों पर हनुमान जयंती महोत्सव की झांकियां निकालने को लेकर बहसूमा थाना प्रभारी अवनीश कुमार शर्मा ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।बता दें कि बहसूमा कस्बे में मंगल बाजार में स्थित हनुमान मंदिर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी बजरंग दल एवं हिंदू सामाजिक संगठनों के द्बारा 6 मार्च को हनुमान जयंती महोत्सव यात्रा का आयोजन किया जाएगा।जिसको लेकर थाना प्रभारी अवनीश कुमार शर्मा ने पुलिस टीम के साथ हनुमान मंदिर स्थल पहुंचकर शांति सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। थाना प्रभारी अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि हनुमान जयंती महोत्सव के आयोजकों से वार्तालाप कर शांति सुरक्षा व्यवस्था और भाईचारे व सौहार्दपूर्ण माहोल कायम रखने की अपील करते हुए सख्त दिशा निर्देश देते हुए कहा कि हनुमान जयंती महोत्सव पर्व को शांतिपूर्ण मनाएं।यदि किसी भी शरारती तत्वों ने किसी तरह की संप्रदायिकता टिप्पणी करने के साथ शरारत करने की कोशिश की तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त वैधानिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जाएगा।