रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में राष्ट्रीय बालिका दिवस धूमधाम से मनाया गया।
इसरार अंसारी
मवाना । मंगलवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मवाना खुर्द में कार्यक्रम का अयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रुप में IAS टॉपर 2021 की जागृति अवस्थी (असिस्टेंट मजिस्ट्रेट, मेरठ)जी रही। तथा रुद्रा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के 2022 के स्वर्ण पदक विजेता छात्राओं को भी आमन्त्रित किया गया कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल की छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमे से मुख्य रुप से गार्गी गर्ल्स स्कूल गंगानगर, ट्रांसलम अकादमी मवाना, बसंत कन्या इंटर कालेज रामराज, आदर्श कन्या इंटर कालेज फलावदा, नवजीवन इंटर कालेज बहसूमा, कृषक इंटर कालेज मवाना, आदि रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में संस्थान की कार्यकारिणी निदेशिका डॉ उर्मिल मोरल, उपप्राचार्य डॉ पूनम नागर, निदेशक सोनू यादव, डीन निधि शर्मा आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किए तथा जल सरंक्षण हेतु जल पूजा की। डॉ मोरल ने कहा बालिकाओं के महत्वपूर्ण योगदान से मजबूत राष्ट्र का निर्माण होता है डॉ मोरल ने मातृ शक्ति, महिला सशक्तिकरण व राष्ट्र निर्माण में बालिकाओं के योगदान के विषय में अपने विचार प्रकट किए गए इसके बाद जागृति अवस्थी (IAS) ने छात्राओं के समक्ष अपने निजी जीवन,कार्यशैली व UPPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के दौरान आने वाली विभिन्न चुनौतियों तथा प्रेरणाओं के विषय में जानकारी साझा की। उन्होंने आने वाली बोर्ड परीक्षाओं व विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी कार्यक्रम के अंत में डॉ मोरल द्वारा जागृति अवस्थी जी को प्रशस्ति पत्र व शाल पहनकर सम्मानित किया गया। तथा विभिन्न स्कूलों की सभी छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व विश कार्ड देकर सम्मानित किया गया तथा समस्त छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की कार्यक्रम को सफल बनाने में राहुल पोसवाल,सतेंद्र भाटी, शहजाद खान,पुनीत, सनोज, यशवीर आदि का सहयोग रहा