एलपीजी से चलने वाली विद्यालय की गाडी़, हुई सीज,यातायात पुलिस ने क्रेन से खिचवाई वैन

एलपीजी से चलने वाली विद्यालय की गाडी़, हुई सीज,यातायात पुलिस ने क्रेन से खिचवाई वैन

स्कूली वैन की जांच में मिली खामियां,वाहन हुए सीज़

बगैर अनुमति बच्चों को ढो़ने वाले दर्जन भर ई-रिक्शो का हुआ चालान

एआरटीओ,यातायात पुलिस एवं परिवाहन निगम की संयुक्त कार्यवाई में जांचे गए विद्यालयों में बच्चों को लाने,लेजाने वाले वाहन

सुलतानपुर। नन्हें-मुन्ने बच्चों की जिंदगी को जोखिम में डालकर लाने और लेजाने वाले वाहनों की खैर नही,सरकारी तंत्र इस मामले को लेकर काफी सक्रिय हो उठा है,अब सीधी कार्यवाई विद्यालय में पहुंचकर होगी,वृहस्पतिवार को एआरटीओ नंद कुमार,यातायात प्रभारी उप निरीक्षक अनूप सिंह एवं परिवाहन निगम के एआरएम नगेंद्र नाथ पांडेय द्वारा संयुक्त कार्यवाही में कई वाहनों की जांच हुई,जिसमें अधिकांश फेल साबित हुए,जिनपर कठोर कार्यवाही करते हुए वाहनों को सीज किया गया,साथ ही दर्जन भर ई-रिक्शें पर भी कार्यवाई की गई,सीज किए गए वाहन को अमहट स्थित निगम कार्यशाला में खडा़ कराया गया तथा बाकी गाडि़यों का चालान किया गया,एआरटीओ नंद कुमार व यातायात उप निरीक्षक अनूप सिंह ने संयुक्त रूप से बताया की विद्यालयों में बच्चों को लाने और लेजाने के लिए जो वाहन चल रहे है,आज उसकी जांच स्टेला माॅरिस स्कूल पयागीपुर स्थित जाकर की गई,जिसमें कई वाहन एलपीजी सिलेंडर लगाकर चलाए जा रहे थे,हमारी टीम को देखकर ड्राईवर वाहन छोड़कर भाग निकले,कुछ को मौके पर ही रोक लिया गया,और उनके वाहनों की जांच की गई,तो उनके आवश्यक कागजात नही मिले,साथ ही एलपीजी सिलेंड़र से वाहन दौडाए जा रहे थे,इसी तरह दर्जन भर ई-रिक्शों की भी जांच की गई,जो बगैर आरटीओं विभाग की अनुमति बच्चों को ढो़ने का काम कर रहे थे,सभी का चालान किया गया,तथा अभिभावकों से संपर्क स्थापित करके उन्हें विद्यालय बुलाकर उन्हें इस प्रकार के जोखिम से बचने के लिए जागरूक किया गया,एआरटीओ नंद कुमार व टीएसआई अनूप सिंह ने बताया की विद्यालयों में चलने वाले वाहनों की जांच लगातार होती रहेगी,साथ ही विद्यालय प्रबंधतंत्र भी इसका ध्यान रखे की इस तरह के वाहनों को विद्यालय परमिट ना करें,जिससे भविष्य में कोई दुर्घटना न हो।