नगर पंचायत नगर निकाय चुनाव को लेकर थाना प्रभारी ने ली बैठक,,,,, थाना प्रभारी अवनीश कुमार शर्मा ने पुलिसकर्मियों को असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने का दिया निर्देश नगर क्षेत्र में चुनाव के दौरान शांति शांति व्यवस्था बनाए जाने की अपील की,,,,,,,
बहसूमा परविंद्र कुमार जैन। नगर क्षेत्र में आगामी नगर निकाय के मद्देनजर बहसूमा थाना प्रभारी अवनीश कुमार शर्मा ने थाने के सभी उपनिरीक्षक व पुलिसकर्मियों की बैठक ली। बैठक में थाना प्रभारी ने सभी उपनिरीक्षकों व पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देशों से अवगत कराया।बता दें कि बहसूमा थाना प्रभारी अवनीश कुमार शर्मा ने थाने में उपनिरीक्षकों व पुलिसकर्मियों की बैठक ली और नगर में शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।थाना प्रभारी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी उपनिरीक्षक व पुलिसकर्मी अपने अपने क्षेत्र में आवश्यक कार्यवाही करें।और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखें,ताकि वे किसी भी प्रकार की अपराधिक घटना को अंजाम ना दे पाएं। थानाध्यक्ष ने सभी पुलिसकर्मियों को कहा कि शराब और अवैध खनन कारोबार के खिलाफ निरंतर कार्यवाही जारी रखें। अवैध कारोबार में संलिप्त चाहे जो भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा। थानाध्यक्ष ने लंबित मामलों के निष्पादन, असामाजिक तत्वों व आपराधिक तत्वों व आपराधिक तत्वों पर निगरानी रखने को कहा ताकि शांतिपूर्ण चुनाव में कोई खलल ना हो।