एसडीएम ने तहसील में सीसीटीवी कैमरे वाईफाई इंटरनेट की व्यवस्थाओं को परखा दिए दिशा निर्देश।

एसडीएम ने तहसील में सीसीटीवी कैमरे वाईफाई इंटरनेट की व्यवस्थाओं को परखा दिए दिशा निर्देश।


 मवाना इसरार अंसारी। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है जिसके चलते नामांकन प्रक्रिया भी सोमवार से शुरू हो जाएगी रविवार को उपजिलाधिकारी अखिलेश यादव ने तहसील में स्थित नामांकन स्थल पहुंचकर सभी व्यवस्थाओं को परखा तथा अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बता दें कि  निकाय चुनाव में जनपद मेरठ में द्वितीय चरण में मतदान होना है शासन प्रशासन स्तर पर मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। तहसील मवाना में बने नामांकन स्थल पर रविवार को उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव पहुंचे तथा वाईफाई सीसीटीवी कैमरा व कंप्यूटर सिस्टम स्थल का निरीक्षण किया तथा नामांकन के दौरान वाईफाई इंटरनेट के द्वारा चलने वाले कंप्यूटर में किसी प्रकार की खामी नहीं होने के लिए चेतावनी दी। उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार से तहसील मवाना में तहसील अंतर्गत पड़ने वाले सभी निकायों के प्रत्याशियों के लिए नामांकन होना है। जिसके लिए तहसील में सीसीटीवी कैमरा, वाईफाई इंटरनेट सिस्टम आदि लगाया गया है तथा तहसील में ही नामांकन स्थल से 10 कदम की दूरी पर ही कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां पर अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए तमाम दिशा निर्देशों की जानकारी सभी प्रत्याशियों को दे दी गई है, नामांकन स्थल पर प्रत्याशियों के अलावा केवल दो प्रस्तावको को ही जाने का निर्देश है। सभासदों का नामांकन पत्र,नामांकन स्थल के बाहर बनी एकल विंडो से जबकि अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों का नामांकन पत्र नामांकन स्थल के अंदर बैठे अधिकारियों को सौंपा जाएगा वहीं दूसरी और थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने थाना पुलिस के साथ नामांकन स्थल पर पहुंचकर तमाम व्यवस्थाओं की जानकारी हासिल की तथा सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस पिकेट तैनात किए जाने के भी निर्देश दिए।