सर्राफा व्यापारी से लूट करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ 1 गिरफ्तार 2 आरोपी फरार
हिलाल सलमान किठौर
।मेरठ किठौर थाना क्षेत्र में बहरोड़ा रोड पर मोदीनगर के सर्राफा व्यापारी से क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर लूट करने वाले बदमाशों से देर रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश जुल्फीकार के पैर में गोली लगी।पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से जेवरात और घटना में प्रयुक्त गाड़ी बरामद की। आप को बतादें की दो दिन पूर्व मोदीनगर निवासी सर्राफा व्यापारी सुधीर वर्मा अपनी कार से अपने परिवार के साथ किठौर में अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था। इस दौरान बहरोड़ा रोड पर बदमाशों ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर 30 ग्राम सोना 600 ग्राम चांदी नगदी और मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था। किठौर पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।किठौर थाना प्रभारी अरविंद मोहन शर्मा ने बताया कि मंगलवार रात लगभग 10:30 बजे पुलिस को सूचना मिली की सर्राफ सुधीर वर्मा के साथ लूट करने वाले बदमाश बहरोड़ा से कहीं जाने की फिराक में है। जानकारी पर सीओ रुपाली राय और किठौर इंस्पेक्टर ने पुलिस फोर्स के साथ बदमाशों की धरपकड़ के लिए घेराबंदी कर दी। पुलिस को आता देख बदमाशों ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसके 2 साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। पूछताछ में घायल बदमाश जुल्फेकार निवासी मोहम्मदपुर थाना बनिया ढेर जिला संभल और फरार साथियों के नाम मांगेराम निवासी बहरोड़ा तथा पवन निवासी हरियाणा बताया। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज हेतु जिला अस्पताल भिजवाया है।किठौर थाना प्रभारी ने बताया कि बहरोड़ा निवासी मांगेराम एक मामले में तिहाड़ जेल में था। वहां उसकी पेशेवर अपराधी पवन और जुल्फेकार से दोस्ती हो गई थी। जेल से आने के बाद फोन के जरिए तीनों संपर्क में रहते थे। कुछ दिन पूर्व मांगे ने पवन और जुल्फेकार को सर्राफ सुधीर के बारे में बताया। इसके बाद तीन ने मिलकर सर्राफ को लूटने की प्लानिंग की। पुलिस के अनुसार घटना के दौरान पवन क्राइम ब्रांच का अधिकारी बना उसके हाथ में डायरी भी थी।