परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।

परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।


 मवाना इसरार अंसारी। नगर में मेरठ रोड पर स्थित ए एस इंटर कॉलेज में सोमवार को कक्षा 12 के 60% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 289 छात्र छात्राओं को रुद्रा इंस्टिट्यूट के डॉक्टर सोनू यादव निदेशक,किरण सिद्धू वित्त अधिकारी ,गुलफाम अंसारी विभागाध्यक्ष तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ मेघराज सिंह के द्वारा सम्मान प्रतीक तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया वर्ष 2023 की परीक्षा में हाई स्कूल में 300 छात्र-छात्राओं में से 300 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए तथा कक्षा 12 में 289 छात्र छात्राएं प्रथम श्रेणी से उतरी हुई जिसमें  49 छात्र-छात्राओं के अंक 75% से अधिक तथा 105 छात्र-छात्राओं के अंक 70% से अधिक है इस कारण रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के द्वारा छात्र छात्राओं को विद्यालय में आकर प्रतीक चिन्ह तथा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य ने समस्त अतिथियों का अंग वस्त्र तथा माला के पहनाकर स्वागत सम्मान किया उसके उपरांत समस्त छात्र छात्राओं का विधिवत रूप से सम्मान समारोह किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ मेघराज सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने इस विद्यालय के छात्र छात्राओं को सम्मान देने का निर्णय लिया। कार्यक्रम का संचालन निपेंद्र कुमार भटनागर, अंजू सिंह ने किया तथा इस कार्यक्रम में कृष्ण चंद, श्रवण कुमार, छाया गर्ग, अर्चना तिवारी, मीनाक्षी रस्तोगी, नविता सैनी, मीनाक्षी, सुनील कुमार, संदीप कुमार, बलराज सिंह, कपिल कुमार सिरोही, अनुरागिनी देवी, शिवानी चौधरी, विशेष कुमार, महावीर शर्मा, अभिषेक, चंद्र प्रकाश, प्रमोद कुमार, विपिन कुमार, संजय कुमार, छोटे लाल आदि शामिल रहे।