विदेशी पर्यटकों ने देखा परीक्षितगढ़।

विदेशी पर्यटकों ने देखा परीक्षितगढ़।

हिलाल सलमान परीक्षितगढ़ मेरठ।उद्योगपति नीरज अग्रवाल के नेतृत्व में भारत दर्शन के लिए निकली एक टीम आज परीक्षितगढ़ पहुंची जहां उन्होंने परीक्षितगढ़ के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया परीक्षितगढ़ पहुंचने पर अखिल विद्या समिति के पदाधिकारियों ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया समिति अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला ने पर्यटकों को परीक्षितगढ़ के ऐतिहासिक स्थलों गांधारी सरोवर, श्रंग ऋषि आश्रम ,नवलदेह कूप, विभांडक ऋषि आश्रम, कात्यानी देवी मंदिर ,गोपेश्वर धाम आदि की विस्तार से जानकारी दी एवं परीक्षितगढ़ के इतिहास से रूबरू कराया मिशिका सोसाइटी के पथ प्रदर्शक सुनील कुमार शर्मा ने 1857 की क्रांति पर प्रकाश डाला एवं धन सिंह कोतवाल राव कदम सिंह आदि क्रांतिकारियों के बारे में बताया। इस अवसर पर उद्योगपति नरेंद्र अग्रवाल, गजेंद्र सिंह पूनम रुहेला, स्वाति चौधरी काजल चौधरी कात्यायनी रुहेला संतराम सैनी,नरेंद्र शर्मा, आदि उपस्थित रहे।