सिटी बसों का चार्जिंग प्वाइंट बनवाने बिजली के जर्जर खंभे बदलवाने की मांग की।

सिटी बसों का चार्जिंग प्वाइंट बनवाने बिजली के जर्जर खंभे बदलवाने की मांग की।


  मवाना इसरार अंसारी। नगर में सोमवार को संयुक्त व्यापारी एसोसिएशन व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष शैवाल दुबलिश के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव से उनके कार्यालय में मिले और दो मांग पत्र देकर नगर की समस्याओं का समाधान कराने की मांग उठाई। जिस पर उप जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को पत्र भेजकर समाधान कराने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन में व्यापारियों ने मांग उठाई है कि रोडवेज द्वारा मेरठ-मवाना के बीच में इलेक्ट्रॉनिक 18 सिटी बसों का संचालन किया जा रहा है जो कि प्रातः 7 बजे से रात्रि 7.30 बजे से 7 बजे तक चलती है लेकिन मवाना वासियों को बसे प्रातः 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक बसों की आवश्यकता है ए आर एम सिटी बस का कहना है कि रात्रि में बसों को चार्जिग करने की आवश्यकता होती है यदि मवाना रोडवेज बस स्टैण्ड पर बसों का चार्ज करने के लिए चार्जिग पांइट बन जाये तो मवाना को रात्रि 9 बजे तक आने वाली 3 बसे रोडवेज स्टैण्ड पर ही रूक जाये और रात भर चार्ज होने के बाद प्रातः 6 बजे से मवाना वासियों को सर्विस मिल सकती है। व्यापारियों ने मांग उठाई है कि मवाना वासियों के मेरठ आने जाने का साधन यह सिटी बसे ही है अगर रोडवेज बस स्टैण्ड पर चार्जिग पांइट बना दिया जाए तो नगर वासियों की समस्या दूर हो सकती है। वहीं दूसरी ओर बजली विभाग द्वारा लगाये गये बिजली के खंभे काफी संख्या में क्षतिग्रस्त है अनेकों बार शिकायत करने पर कोई समाधान नही हो रहा है। फलावदा रोड पर मंदिर के पास पोल तिरछा हो गया है कभी भी मंदिर पर गिर सकता है। वही  प्रीतनगर कॉलोनी में भी दुर्गा मंदिर के पास बिजली का पोल तिरछा हो गया है। जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है लेकिन इन खंभों की सूचना बिजली विभाग को पहले भी दी जा चुकी है लेकिन विभाग द्वारा कोई भी कार्यवाही नही की गयी है शायद विद्युत विभाग किसी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है। व्यापारियों ने कहा कि बिजली का पोल गिरने से किसी भी प्रकार की जान, माल की हानि होती है तो इसका जिम्मेदार विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिशासी अभियन्ता, प्रथम, उपखण्ड अधिकारी एवं अवर अभियन्ता होगे। ज्ञापन देने वालों में शैवाल दुबलिश मोहम्मद नदीम राजवीर चौधरी गौरव रस्तोगी अंबुज गुप्ता आदि शामिल रहे।