आज 6 बजे थम जाएगा दूसरे चरण के निकाय चुनाव का प्रचार प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत।
मवाना इसरार अंसारी। नगर निकाय दूसरे चरण का चुनाव प्रचार 9 मई की शाम 6 बजे से थम जाएगा। इसी के चलते राज्य निर्वाचन अधिकारियों ने सभी 38 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए हैं। इस दौरान मवाना डीएम दीपक मीणा ने चुनाव के दौरान अव्यवस्था फैलाने वालों पर नजर रखने के साथ ही उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं। नगरीय निकाय चुनाव में परचम फहराने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी- अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। वहीं आज 11 मई को होने वाली दूसरे चरण की वोटिंग को लेकर आज यानी 9 मई की शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसको लेकर डीएम दीपक मीणा ने मतदान निष्पक्ष, स्वतंत्र व पारदर्शिता से कराने में कोई कोर कसर ना छोड़ने के निर्देश दे दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराने में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसडीएम अखिलेश यादव ने चुनाव के दौरान अव्यवस्था फैलाने वालों पर नजर रखने के साथ ही उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश थाना पुलिस को दिए हैं। बता दें कि 11 मई को सात नगर निगम समेत 38 जिलों में वोटिंग होगी। इनमें मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज औरैया, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, आदि में चुनाव होना है जिसका चुनाव प्रचार पर आज 6:00 बजे विराम लग जाएगा।