नगर में धड़ल्ले से हो रहा ओवरलोडिंग वाहनों का आवागमन बन रहे जाम का सबब अधिकारी मोन।
मवाना इसरार अंसारी। नगर में ओवरलोडिंग वाहनों का आवागमन सुबह से लेकर शाम तक धड़ल्ले से किया जा रहा है जिसके चलते नगर में लगने वाले जाम के कारण लोगों को हलकान होना पड़ रहा है। इस दौरान जाम खुलवाने के लिए पुलिस पसीना पसीना होना पड़ रहा है। बता दें कि मेरठ हस्तिनापुर रोड पर मंगलवार को शादी-विवाह के सीजन के चलते सुबह से लेकर शाम तक रोड पर लगने वाले भीषण जाम से लोगों को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो वही ओवरलोडिंग वाहनों का आवागमन के धड़ल्ले से किया जा रहा है। रोड पर ओवर लोडिंग वाहनों का अधिक आवागमन हो रहा है और सुबह से शाम तक नगर के हस्तिनापुर मार्ग पर लोगों को रोज जाम के झाम को झेलना पड़ रहा है। निकाय चुनाव के चलते नगर में आने वाले अधिकारियों को भी रोज लगने वाले जाम के झाम का सामना करना पड़ा। जाम खुलवाने के लिए थाना पुलिस को रोज इधर से उधर दौड़ना पड़ता है। मंगलवार को नगर के मेरठ हस्तिनापुर रोड पर ओवरलोडिंग ट्रक आने से भीषण जाम लग गया। जाम खुलवाना पुलिस के लिए चुनौती बन गई थाना पुलिस ने किसी तरह बमुश्किल जाम को खुलवाया। रोड पर ओवरलोडिंग वाहनों का अधिक आवागमन होने से लोग जाम से हलकान रहे। नगर वासियों को तथा आने जाने वाले राहगीरों को नगर के इस छोर से दूसरे छोर तक पहुंचने के लिए जाम का सामना करने से कब निजात मिलेगी इसका जवाब तो आला अधिकारियों के पास भी नहीं है।