मनचले ने सिविल ड्रेस में जा रही महिला दरोगा की हूटिंग करनी महंगी पड़ी पहुंचा हवालात
मवाना इसरार अंसारी। क्षेत्र में महिला स्क्वायद टीम सक्रिय होने के बावजूद मनचलों पर हो रही तमाम कार्यवाहियों के बाद भी मनचले युवकों के हौंसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे हैं। मनचले युवा आए दिन स्कूल कॉलेज जा रही युवतियों छात्राओं पर अश्लील फब्तियां कसते हैं तो वहीं मवाना नगर में मनचले पुलिस दारोगा को भी नहीं बख्शा और महिला दरोगा की हुटिंग कर दी इसका नतीजा यह रहा कि मनचले को कई घंटे हवालात में बिताने पड़े। मामला मवाना नगर का है जहां एक मनचले ने महिला दरोगा का कार से पीछा कर हूटिंग शुरू कर दी जिसके बाद महिला दारोगा ने गाड़ी के नंबर से युवक की पहचान कर स्टॉफ को भेजकर मनचले को उठवा लिया तथा दो घंटे तक हवालात में रखकर चेतावनी देकर छोड़ दिया। थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि बहसूमा निवासी महिला दरोगा स्कूटी से हस्तिनापुर से मवाना की ओर आ रही थीं। वह मवाना थाने में एंटी रोमियो इंचार्ज अंजुम थीं। युवक उनकी स्कूटी का हस्तिनापुर से पीछा कर रहा था। उस समय महिला दरोगा सिविल ड्रेस में थीं। वह मवाना थाने पहुंचीं और गाड़ी का नम्बर थाने में स्टाफ को दिया। जिसके बाद स्टाफ ने गाड़ी के नंबर को ट्रेस कर युवक को हिरासत में ले लिया आरोपी युवक बहसूमा थाना का रहने वाला है। उसने अपना नाम अंकित बताया और महिला दरोगा से हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा। पहले महिला दरोगा ने युवक को काफी हड़काया और उसके बाद थाने में बिठा दिया युवक को दो घंटे तक थाने में बिठाया घटना की जानकारी मिलने पर मवाना नगर के कुछ व्यापारी नेता थाने पहुंच गए तथा पुलिसकर्मियों की मानमनौव्वल की जिसके बाद पुलिस ने युवक को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया घटना नगर में घंटों तक चर्चा का विषय रही।