राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का पहला आगमन सभी तैयारी पूर्ण व्यवस्था चाक-चौबंद,

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का पहला आगमन सभी तैयारी पूर्ण व्यवस्था चाक-चौबंद,

 इसरार अंसारी।

कार्यक्रम से एक दिन दिन पूर्व डीएम दीपक मीणा एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को परखा अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश


मवाना  हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम शेफ़पुर करमचंद पुर में गुरुवार को राज्यपाल आगमन की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंध कर ली है बुधवार को डीएम एसएसपी एवं सीएमओ आदि आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और भौगोलिक स्थिति को परखा वहीं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बता दें कि गुरुवार को राज्यपाल आनंदीबाई पटेल के ब्राह्मण की तैयारियों को लेकर प्रशासन में हड़कंप मचा रहा। राज्यपाल रत्नापुर विधानसभा क्षेत्र के गांव सैफ़पुर करमचंद पुर मैं आधारशिला एवं आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य उप केंद्र का निरीक्षण करेंगी किसी की तैयारियों को लेकर आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। बताते चलें कि हस्तिनापुर क्षेत्र के गांव सैफपुर कर्मचंदपुर स्थित हैल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में गुरूवार को भ्रमण करने के लिए पहुंच रही राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के कार्यक्रम से 1 दिन पहले ही डीएम दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण सीएमओ  अखिलेश मोहन एवं एसडीएम अखिलेश यादव ने हैल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर के साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओ का जायजा लेने के बाद अधिकारियों को साफ सफाई एवं सभी व्यवस्थाओ को दुरुस्त करने के आदेश दिए हैं।  इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं ग्राम प्रधान मौजूद रहे। कार्यक्रम में बीडियो अमरीश कुमार शर्मा ग्राम प्रधान अनुज भाटी ग्राम सचिव राजकुमार राणा विनीत भटनागर एडीओ आईएसबी आदि अधिकारी एवं ग्राम प्रधान मौजूद रहे।