कृषक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने सौ से अधिक छात्र छात्राओं को निशुल्क पुस्तक वितरित की।

कृषक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने सौ से अधिक छात्र छात्राओं को निशुल्क पुस्तक वितरित की।


मवाना इसरार अंसारी। नगर के फलावदा रोड पर स्थित कृषक इण्टर कालिज के प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने सौ से अधिक गरीब एवं मेधावी छात्र छात्राओं को विभिन्न विषयों की महंगी पुस्तक निशुल्क वितरित की गई। पुस्तकें प्राप्त कर समस्त छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इस दौरान कॉलेज के प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने कहा कि उनका उद्देश्य ग्रामीण अंचल के छात्र छात्राओं को उस स्तर की शिक्षा प्रदान कराना है। जिससे वह आर्थिक रूप से सम्पन्न न होने के कारण अब तक वंचित रहे हैं। विद्यालय में विभिन्न वर्गों से चयनित आर्थिक रूप से पिछड़े एवं मेधावी छात्र छात्राओं को चयनित करने के उपरांत 100 से अधिक छात्र छात्राओं को आज निशुल्क पुस्तक वितरण कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया। उनका उद्देश्य एवं कर्तव्य व्यापक रूप से शिक्षा का प्रसार करना है जिसके लिए विद्यालय स्तर से ग्रामीण अंचल के सभी छात्र छात्राओं को हरसम्भव सहायता प्रदान की जाती है एवं भविष्य में भी की जाती रहेगी। हमारे द्वारा छात्र छात्राओं की छोटी छोटी आवश्यकता को ध्यान में रखकर उनका निराकरण करने का ही परिणाम है कि हमारे विद्यालय के छात्र छात्राएं निरन्तर मेधावी सूची में अपना स्थान सुनिश्चित कर रहे हैं। प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार की इस पहल का उपस्थित छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। इस अवसर पर हजारों छात्र छात्राएं एवं समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।