कांग्रेस ने किया रायबरेली का चहुंमुखी विकास - आमीन पठान
रायबरेली । शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष आमीन पठान ने कहा कि रायबरेली का चहुंमुखी विकास कांग्रेस,गाँधी परिवार की देंन है, बीते दिनों मे भारतीय जनता पार्टी के कुछ अराजकतत्व रायबरेली की लोकप्रिय सांसद सोनिया गाँधी जी से सवाल पूछ रहे थे जिनको स्वयं जनता जवाब देती आ रही है, फिर भी लेकिन दिल है की मानता ही नही, लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा या जिलापंचायत या फिर नगर पालिका जनता आपको जवाब देती चली आ रही है और आगे भी देगी रायबरेली की ABCD यानि इतिहास शायद आपको नही पता रायबरेली के हर नौजवान, माताए, बहने, बड़े बुजुर्गो से पूछिए वो खुद आपको रायबरेली का इतिहास बता देंगे, रायबरेली सवाल नहीं पूंछती बल्कि समय समय पर जवाब देती है और रायबरेली को यह नहीं बताना की रायबरेली के लिए किस ने कया किया और कितना किया रायबरेली को जानने और समझने के लिए आज से 50 साल पहले जाना होगा कांग्रेस और गांधी नेहरू परिवार से शुरू हुई विकास और खुशहाली की यात्रा जो आज भी जारी है हां रायबरेली महापुरुषों की धरती है इसका अपना अलग महत्व और स्थान रहा है और रहेगा यह अलग बात है लेकिन राजनीतिक सोंच के आधार पर भी अगर हम आकलन करें तो भी कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जिसने रायबरेली सहित पूरे प्रदेश और देश में तरक्की खुशहाली और एक साफ सुथरी सेवा की राजनीति की है सवाल कोई भी पूंछ सकता है लेकिन जवाब रायबरेली और रायबरेली की सम्मानित जनता समय समय पर देती रही है किसी बुजुर्ग वरिष्ठ के पास बैठिये वह आपको लाल जुवार से लेकर हजारों बीघा बजंर बड़ी भुमि से लेकर शारदा सहायक परियोजना शारदा नहर और हरित कांति तक की बात बतायेगें रायबरेली में नहरों से सिचाई वयवस्था और फिर बदल गयी गाँव में रहने वाले लोगों की तकदीर जिस रायबरेली में किसी जमाने में लाल जुवार भरणपोषण का साधन थी वहाँ आज लोगों के पास प्रयाप्त मात्रा में अनाज का भंडारण के साथ बाहर भी अनाज भेजा जा रहा है जिससे रायबरेली सहित पूरे देश को अनाज कि समस्या से राहत मिली कांग्रेस और गांधी परिवार ने कया नहीं किया यह पूछती है रायबरेली आई टी आई फैक्ट्री सहित फैक्ट्रीरियों का निर्माण जिससे यहाँ की तीन पीढ़ियों का विकास और जिंदगी में बेहतर बदलाव हुआ यहाँ के वयापार फलने फूलने लगें आई टी आई को रायबरेली की लाईफ लाईन कहा जाने लगा हम तो कहते हैं कोई एक व्यक्ति न बचा होगा जिसे फायदा न हुआ हो रायबरेली अगर आपके सवालों का जवाब देने लगे गी तो कलम में शियाही खत्म हो जाये गी लोग कांग्रेस के कामों को बताते बताते लिखते लिखते थक जाएं गे आप पढ़ते पढ़ते थक जायें गे यहाँ का हर सम्मानित नागरिक कांग्रेस और गांधी नेहरू परिवार के विकास कार्यों को जानती है और दिख भी रहा है रायबरेली जैसे एक छोटे जिले में अगर सात आठ ओवर ब्रिज हैं तो यह कांग्रेस की सरकारों की देन है सड़क का जाल पांच पांच राष्ट्रीय राजमार्ग एम्स जैसे संसथान रेल कोच फैक्ट्री छोटे से लेकर बड़े बच्चों तक की बेहतर शिक्षा की ब्यवस्था सब कुछ कांग्रेस की देन है और फिर आज कया नहीं है हमारी रायबरेली के पास और यह विश्वास और विकास हमारी सबसे बड़ी पूंजी है..