जनपद के आठ गांवों में वर्षा जल संचयन और भूजल संवर्धन के लिए सांसद की पहल, मिले 3.87 करोड़
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत | जनपद के आधा दर्जन से अधिक गांवों में वर्षा जल के संचयन और भूजल संवर्धन के लिए सांसद की पहल पर राज्य सरकार ने लगाई स्वीकृति की मुहुर | लगभग चार करोड़ की राशि मंजूर | टेंडर की प्रक्रिया पूरी होते ही शीघ्र शुरू होंगे कार्य |
सांसद डा सत्यपाल सिंह ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात कर अपने संसदीय क्षेत्र में भूजल संरक्षण के लिए शुरू की गई योजना से आच्छादित करने की बात कही थी ,जिसपर जनपद के मतानतनगर, बाघू, अहेड़ा, मीतली, धनौरा -सिल्वरनगर, बिलोचपुरा व ढिकौली में योजना के तहत 3 करोड 87 लाख रुपये राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत कर दिए गए हैं |
सांसद डा सत्यपाल सिंह ने बताया कि, जनपद में भूजल संवर्धन और वर्षाजल संचयन योजना के तहत आच्छादित हुए इन गांवों में शीघ्र ही टेंडर छोडे जाने की प्रक्रिया पूरी होते ही कार्य प्रारंभ होंगे | बताया कि, जनपद के अन्य गांवों की आवश्यकता के मद्देनजर उन्हें भी इस योजना से आच्छादित करने के लिए वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे |