चक मार्ग की जनता दर्शन में आई शिकायत का जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान ,एडीएम ने मौके पर जाकर दिलाया कब्जा

चक मार्ग की जनता दर्शन में आई शिकायत का जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान ,एडीएम ने मौके पर जाकर दिलाया कब्जा

जिलाधिकारी की कार्यशैली में जीरो टोलरेंस के साथ अब नो डिले भी! 

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत |सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए व आम आदमी की सहूलियत के लिए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह कटिबद्ध हैं , इसके लिए जहां उनकी कार्यशैली को जीरो टोलरेंस वाली कहा जाने लगा है वहीं आज उसमें नो डिले भी शामिल हो गया |

हुआ यूँ कि,जिलाधिकारी जय प्रताप सिंह को जनता दर्शन में बामनोली के गाटा संख्या 646 बंजर व कुटी चक मार्ग पर अवैध कब्जे की शिकायत प्राप्त हुई थी , जिसपर जिलाधिकारी के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान ने तत्काल चकबंदी की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर चक मार्ग की पैमाइश कराई और स्वामी सुखदेवानंद जी महाराज को कब्जा दिलाया | इस दौरान एडीएम ने चकबंदी टीम के साथ चक मार्ग की पैमाइश कर निशानदेही भी कराई, जिससे शिकायतकर्ता और भी अधिक प्रसन्न हो गया तथा बोल उठा कि ,मैं कार्य से संतुष्ट हूं।इस अवसर पर चकबंदी अधिकारी अवनीश शर्मा सहित अन्य चकबंदी सहायक कर्मचारी भी उपस्थित रहे।