मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजनान्तर्गत करें आवेदन।
एटा। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजनान्तर्गत उद्योग स्थापनार्थ परियोजना लागत रू0-10.00 लाख तक में बैंकों के माध्यम से 18 से 50 वर्ष के सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को टर्मलोन (पूजीगत ऋण) 4 प्रतिशत बार्षिक ब्याज दर पर एवम महिला,तथा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को टर्मलोन (पूजीगत ऋण) ब्याज मुक्त नियमानुसार उपलब्ध कराये जाने का प्राविधान है। योजनान्तर्गत उद्योग स्थापनार्थ समस्त ग्रामीण क्षेत्र के इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऋण आवेदन सम्बन्धित प्रपत्रों सहित वैवसाइड www.upkvib.gov.in पर यथाशीघ्र अपलोड कराने का कष्ट करें। शिक्षित बेरोजगार, आई०टी०आई०, पौलिटेक्निक, अल्पसंख्यक, महिला, अनु०जाति, अनु०जनजाति बिकलांग अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी।